विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, गरीबों, वंचितों, किसानों के मसीहा के रूप में कार्य कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी: धीर सिंह, भाजपा के पदाधिकारियों का भौंरी गांव में हुआ स्वागत
रुड़की । भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप पाल, प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा धीर सिंह का स्वागत ग्राम भौंरी में किया गया। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने सरकार की योजनाएं गिनाई जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया । ग्राम भोरी कलां में जसविंदर रोड के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा धीर सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा योगेश चौहान का स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रदेश मंत्री धीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है। मोदी देश का गौरव हैं। उनके नेतृत्व में भारत विश्व में महान शक्ति बनकर उभर रहा है। साथ ही पूरे विश्व के भारत की साख बढ़ रही है। उनके नेतृत्व में गरीबों, वंचितों, किसानों, आदिवासी सहित हर वर्ग और समाज के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। धीर सिंह ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में तेजी से विकास हो रहा है। इस अवसर पर भाजपा नेता जय भगवान सैनी, जिला उपाध्यक्ष देशपाल सिंह रोड, लंढौरा मंडल अध्यक्ष विकास पाल, चेयरमैन चौधरी अंकित रोड, बृजेश रोड, डॉ रणधीर रोड उर्फ लालू, प्रधान जसविंदर रोड, योगी रोड, अमित धीमान, रविंद्र प्रजापति, ज्ञानचंद सैनी, धर्मपाल सैनी, कंवरपाल सैनी, धर्म सिंह, राकेश कश्यप, सतीश कश्यप, कंवर सिंह आर्य राजेश आर्य, बृजपाल रोड, जितेंद्र रोड, मुखिया चौधरी, चौधरी अंकुर रोड, चौधरी अंकित रोड, देवानंद प्रताप, डीलर किशन सिंह, प्रेम सिंह आलम, चेयरमैन गन्ना समिति हाजी अयाज, सलीम, हसन ठेकेदार, यामीन, तिलकराम, डायरेक्टर साधु प्रधान घोसी, रवि रोड, फ़रजंद घोसी, वीर घोसी आदि मौजूद रहे।