प्रगतिशील जमालपुर खुर्द समिति ने मेधावियों को किया सम्मानित, की उज्जवल भविष्य की कामना, कहा मेहनत कर क्षेत्र व देश का करें नाम रोशन
बहादराबाद । प्रगतिशील जमालपुर खुर्द समिति ने सर्व समाज के मेधावियों को सम्मानित किया। समाजसेवी हितेश चौहान ने कहा कि इस बार सर्व समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं और समाज के लोगों ने किसी क्षेत्र विशेष में अपना विशेष योगदान दिया है। उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। युवा नेता विकास चौहान ने कहा कि सर्व समाज के छात्र-छात्राओं अपना योगदान देश सेवा में देंगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस मौके पर ब्रिजेश चौहान, आशु चौहान, अतुल चौहान, सचिन चौहान, नीरज चौहान, राजू सैनी, अक्षय चौहान, शुभम चौहान, सुमित चौहान, अमित चौहान, दीक्षित कुमार, अनुज चौहान, अवनीत चौहान, शानू चौहान, नरेंद्र चौहान, संजय चौहान, राजिन्द्र चौहान, अमित चौहान, बृजेश चौहान, गिरिवर, सचिन(बिट्टू) चौहान, रजनीश चौहान, रजत चौहान, गौरव चौहान, तरुण चौहान, शिवम चौहान, अंकुश चौहान, रमेशचंद ,कल्लन(चीकू), संजू , आकाश चौहान, सूरज भंडारी आदि मौजूद रहे।