Advertisement

झबरेड़ा में समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने लगवाया नि:शुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर, 400 लोगों ने उठाया लाभ

झबरेड़ा । जिले के प्रमुख समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने आज झबरेड़ा वार्ड नंबर 8 महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया शिविर में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल की टीम ने सहयोग किया साथ ही नि:शुल्क दवाइयों कावितरण किया गया कैंप में 25 व्यक्तियों को सफेद मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। जिनका ऑपरेशन निशुल्क कराया जाएगा।

समाजसेवी डॉ.गुप्ता ने कहा कैंप का उद्देश्य गरीब बेसहारा लोगों तक निशुल्क जांच एवं दवाइयां उपलब्ध कराना है शिविर मे डॉ लाल पैथ लैब झबरेड़ा की ओर से विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क जांचे की गई शिविर का उद्घाटन अभय पांडे कमिश्नर स्टेट टैक्स जीएसटी ने किया। भारी बरसात के बीच कैंप में 400 से भी अधिक लोगों ने पहुंचकर लाभ उठाया वहीं समाजसेवी डॉ अमन गुप्ता ने कहा की सेवा करना उनका पहला कर्तव्य है और सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है कार्यक्रम में कन्हैया मित्तल अखिलेश वर्मा मनोज वर्मा सुशील आर्य विकास मित्तल सभासद शाहरुख मलिक शुभम सिंघल शुभम वर्मा बिट्टू सैनी अजय सैनी पूर्व सभासद मनोज सिंघल सुधीर गुप्ता अनिल गर्ग पवन कंसल सुभाष सिंघल टीटू गुप्ता निशांत शर्मा सुशील
आशीष गर्ग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *