योगी मंगलनाथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित

रुड़की । योगी मंगलनाथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुड़की का वार्षिक गृह-परीक्षा फल व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम विद्यालय के अध्यक्ष भीष्म कुमार, उपाध्यक्षा मनीषा सिंघल तथा प्रधानाचार्य आकाश माहेश्वरी एवं कई अभिभावको की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न प्रतियोगितात्मक पुरस्कार व शैक्षणिक पुरस्कार प्रदान किये गये। कक्षा-6 में, आर्जन सैनी प्रथम, छवि अग्रवाल-द्वितीय व रिया शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, कक्षा-7 में प्रिया सिंह राठौर-प्रथम, संजना धीमान द्वितीय तथा अनुष्का ने तृतीय स्थान जबकि कक्षा-8 में जिया त्यागी- प्रथम, वंश कुमार द्वितीय तथा कनिष्का ने तृत्तीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा नवम् ‘अ’ से अंजली सैनी- प्रथम, वंशिका शर्मा द्वितीय व श्वेता कुमारी तृत्तीय जबकि नवम्- ‘ब’ से तनु शर्मा प्रथम, अनुज कुमार द्वित्तीय व अंशुल कल्याकी ने वृत्तीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-11 से गौरी गुप्ता प्रथम, पीयुष द्वितीय व नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आशीर्वाचन के रूप में उपाध्यक्षा मनीषा सिंघल अध्यक्ष भीष्म कुमार व प्रधानाचार्य आकाश माहेश्वरी ने बच्चों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन चन्द्र प्रकाश एवं ललिता पंवार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम- सरस्वती वंदना भंगड़ा व एक गढ़वाली नृत्य की प्रस्तुति सराहनीय रही। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक जहविपाल, नीरज कुमार, आशा पाडेय, अंजली त्यागी, अंजली धीमान अश्वनी कुमार, रीतू सैनी, नगेन्द्र शर्मा एवं भारती व भीरा शर्मा, सत्येन्द्र पंवार, कमलराजपूत आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *