संत शिरोमणि रविदास व बाबा साहब के सपनों को पूरा कर रही है मोदी सरकार : देशराज कर्णवाल, काशी में मनाएंगे रविदास जयंती, 21 लोगों का जत्था रवाना
रुड़की । संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जयंती मनाने के लिए विधायक देशराज कर्णवाल के नेतृत्व में 21 लोगों का जत्था संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी के जन्म स्थान काशी बनारस के लिए रवाना हुआ। झबरेड़ा विधायक क्षेत्र के 21 लोगों को लेकर अपनी पत्नी के साथ इस बार संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी जयंती मनाने के लिए काशी के लिए रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि यह 5 दिन की यात्रा है। कहा आज देश की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सतगुरु रविदास जी वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के सपनों को साकार कर रही है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास वह सब का सम्मान करती हुई नरेंद्र मोदी जी की सरकार आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर विधायक की पत्नी और समाजसेवी वैजयंती माला कर्णवाल,चमेली देवी, शीतल देवी, रतन देवी, हेमराज चौधरी, गुरमीत कौर, बृज मोहन सिंह, बेबी हुकमचंद, गायत्री देवी, सीता देवी,बबली देवी,रेशमा, सोनिया देवी, बेबी आदि जत्थे में शामिल रहे।