ब्लेसिंग सेरेमनी में मिस्टर मिस्टर और खुशी मिस ग्रीनवे बनी, ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल में 12वीं के बच्चों के लिए फेयरवेल पार्टी
रुड़की । ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल के प्रांगण में स्कूल की ओर से 12वीं के बच्चों के लिए फेयरवल पार्टी हुई। ब्लेसिंग सेरेमनी में मिस्टर ग्रीनवे मयंक सुहाग और मिस ग्रीनवे खुशी भाटिया को चुना गया। वहीं विभिन्न एक्टीविटीज में सबसे एक्टिव रहने वाले कक्षा 12 के हर्ष वर्धन को मिस्टर वर्सटाइल और छात्रा नंदिनी मित्तल को मिस वर्सटाइल चुना गया। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य माला चौहान ने सभी छात्र- छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उन्हें आने वाले बोर्ड एग्जाम के लिए शुभकामनाएं दी और बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस दौरान अंकित, अखिलेश, मनोज शर्मा, देव शर्मा, मृणालिका, हरेन्द्र आर्य, आशीष लोहान, कीर्ति ,पल्लवी, मोहित लाल, गुंजन त्यागी, सुधा शर्मा, श्वेता अग्रवाल, रमा गुप्ता, नितिन, अंकित, एकता आदि मौजूद रहे।