रानीपुर चौक बाजार मण्डल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया, रानीपुर विधायक ने कहा अनुभवी लोगों को दी गई रानीपुर चौक मंडल की कमान, अपनी जिम्मेदारी पर उतरेंगे खरा
रानीपुर । रानीपुर विधानसभा के चौक बाजार मण्डल में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो का स्वागत सम्मान रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा किया गया। मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि ने उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत शगुन भगत, भगतसिंह, ललित कुमार, अंकुर पालीवाल को मनोनीत किया। महामंत्री पद पर आलोक चौहान और प्रिंस लोहट को, मन्त्री पद पर सुरेंद्र पाल, राजकुमार खोबे, रेणु लोधी, अनुराधा तायल और प्रशांत चौहान को मनोनीत किया। कोषाध्यक्ष पद पर सतीश चैहान को और सोशल मीडिया प्रभारी पद पर मनोज कुमार को मनोनीत किया। विधायक आदेश चौहान ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि रानीपुर चौक बाजार मण्डल में सभी अनुभवी लोगों को कमान दी गयी है। सभी पदाधिकारी अपने जिम्मेदारियों पर खरा उतरेंगे। सभी पदाधिकारी जनता के बीच रहते है और समय समय पर उनकी समस्याओं का निदान करवाते है। रानीपुर के नए मण्डल के बनने से कार्यकर्ताओ और जनता के बीच भी निकटता आएगी। मण्डल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणी ने कहा कि सभी पदाधिकारी भाजपा की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं। नई टीम केंद्र व राज्य की योजनाओं को समूचे क्षेत्र में प्रचारित प्रसारित करे। समान रूप से योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिलना चाहिए। कर्मठ, ईमानदार कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं। महामंत्री आलोक चौहान ने कहा कि ऊर्जावान टीम ही पार्टी हित में संगठित होकर अपना योगदान दे सकती है। प्रत्येक कार्यकर्ता रानीपुर क्षेत्र की जनसमस्याओं के निराकरण में अपना सहयोग प्रदान करें। रानीपुर विधायक आदेश चौहान विधानसभा को समान रूप से विकास कर रहे हैं। भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार प्रत्येक कार्यकर्ता को करना चाहिए। इस अवसर पर प्रान्तीय परिषद के सदस्य नन्द किशोर सरैया, अभिनन्दन गुप्ता, सौरव सिखोला, पार्षद मगेन्द्र सैनी, ललित चौहान, विनय तिवारी मौजूद रहे।