उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में 40 शिक्षकों को समानित किया गया, एसएसडी इंटर कॉलेज डाडापट्टी में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
भगवानपुर । एसएसडी इंटर कॉलेज डाडापट्टी में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ विधायक ममता राकेश ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। विधायक ममता राकेश ने शिक्षकों को सम्मानित कर कहा कि स्वयं एक शिक्षक होने के नाते उन्हें प्रसन्नता हो रही है। बीईओ भिक्कम सिंह ने बताया कि 40 शिक्षकों को समानित किया गया। साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान पर पांच प्रधानाचार्य को भी सम्मानित किया गया। इनमें आरएनआई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक रतूड़ी, बीडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय गर्ग, राइका सिकरौढ़ा के प्रधानाचार्य भारतवीर मलिक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इकबालपुर की प्रधानाचार्य डॉ. सरोजिनी गुप्ता, डाडा जलालपुर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य रघुवीर पंवार शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन मुकेश वशिष्ठ ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक चंद्रवीर सैनी, अनिल सैनी, सम्राट पंडित, अभिषेक राकेश आदि मौजूद रहे।