राज्यस्तरीय खेल महाकुम्भ के अंतर्गत अण्डर 21 आयुवर्ग का उद्घाटन, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
रोशनाबाद । शनिवार को राज्यस्तरीय खेल महाकुम्भ 2019 के अन्तर्गत अण्डर 21 आयुवर्ग (बालिका वर्ग) का जनपद हरिद्वार में भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि जितेन्द्र रावत ‘‘मोनी‘‘ उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उत्तराखण्ड राज्य युवा कल्याण सलाहकार परिषद, विशिष्ट अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान, सिंहपाल सिंह सैनी सभासद शिवालिकनगर की गरिमामयी उपस्थिति में स्पोट्र्स स्टेडियम रोशनाबाद में किया गया। कार्यक्रम में जिला क्रीडा अधिकारी सुनील कुमार डोभाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, उपक्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार वरूण बेलवाल, जिला खेल समन्वयक चैधरी बालेश कुमार, योगेश चैहान अध्यक्ष क्षेत्रीय युवक समिति बहादराबाद प्रवीण सैनी अध्यक्ष क्षेत्रीय युवक समिति भगवानपुर, अजय कुमार सहा0 अध्यापक/बैन्ड टीम इंचार्ज गैंडीखाता, मुकेश कुमार भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक हरिद्वार, पूनम मिश्रा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, अवनीश कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, जितेन्द्र पुंडीर प्रधान सहायक, अनीता बबियाड़ी कनिष्ठ सहायक एवं शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्णायकगण, पी0आर0डी0 स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर राजकीय इंटर काॅलेज गैडीखाता की बैंडटीम द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी गई तथा मार्च पास्ट कराया गया। कार्यक्रम में एथलेटिक्स, कबड्डी, वाॅलीबाल एवं फुटबाल विधाओं के अन्तर्गत समस्त जनपदों से चयनित होकर आये प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः 1000/-, 600/-, 400/-नकद पुरस्कार धनराशि तथा मेडल व प्रमाण पत्र प्राविधानित है।