कप प्लेट- अंजलि सेठ, चुनाव चिन्ह मिलने के बाद भंगेड़ी महावतपुर जिला पंचायत सीट पर गूंज रहा है यही नारा, भारी समर्थन मिलने से गदगद है अंजलि सेठ
रुड़की । चुनाव चिन्ह कप प्लेट मिलने से भंगेड़ी महावतपुर जिला पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी अंजलि सेठ गदगद है। उनके समर्थकों ने कप प्लेट अंजली सेठ जैसे नारों से क्षेत्र को गूंजा दिया है।मंगलवार को भंगेड़ी महावतपुर जिला पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी अंजलि सेठ चुनाव चिन्ह कप प्लेट लेकर घर-घर पहुंची और उन्होेंने कप प्लेट के चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य के रुप में उनको कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ तो वह क्षेत्र की तस्वीर बदलने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि भंगेड़ी महावतपुर जिला पंचायत क्षेत्र में बहुत समस्याएं है। आज तक इस क्षेत्र पर किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया। यहां कि सड़क व मुख्य मार्ग की हालत खस्ता है सबसे पहले इन समस्याओं को दुरुस्त किया जाएगा। इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी अंजलि सेठ द्वारा ग्रामीणों के समक्ष रखें गए विकास के एजेंडे को देखकर ग्रामीणों ने आशा की एक नई किरण नजर आईं। ग्रामीणों के साथ निभाने का वादा किया। इस मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी अंजलि सेठ के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।