आगरा की मशहूर मॉडल ने हेमा बैजल ने कराया अनोखा फोटोशूट, दिया संदेश, फैंस को खूब भा रहा हैं हेमा का यह लुक
आगरा । एक कलाकार बखूबी जानता है की सौंदर्य से क्या करना है और ” वेस्ट मे से बैस्ट ” कर सकते है, ऐसा ही कुछ किया है हमारे आगरा के कलाकारों ने जिंहोंने बता दिया की खराब चीज से भी आप कुछ अनोखा कर सकते हैं। आगरा की मशहूर मॉडल और अपनी मेहनत और लगन से मॉडलिंग मे परचम लहराने वाली हेमा बैजल ने एक अनोखा फोटोशूट करवाया है जो खूब पसंद किया जा रहा है। इस शूट के कंसेप्ट डिज़ाइनर आगरा के एवेंट लाइन के भानु सिंह ने फोटोग्राफी आर्टिस्ट आलोक शक्या के साथ मिलकर ये बेहतरीन फोटोशूट तेज भरी गर्मी मे किया , जिससे मेकअप और पोलेथीन को लपेटने मे काफी मशक्कत करनी पड़ी है और सागर बैजल का विशेष सहयोग रहा लेकिन मेहनत का फल मीठा होता है और वाकई फोटोशूट बहुत ही शानदार हुआ है।