धर्मनगरी में तीन दिवसीय किसान कुम्भ की शुरुआत, हरिद्वार के वीआईपी घाट पर किसानों ने डाला डेरा, किसानों से जुड़ी समस्याओं पर करेंगे मंथन
हरिद्वार । धर्मनगरी में तीन दिवसीय किसान कुम्भ की शुरुआत हो गई है। हरिद्वार के वीआइपी घाट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। तीन दिन तक भारतीय किसान यूनियन से जुड़े कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और किसानों से जुड़ी समस्याओं पर मंथन भी करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि किसान कुम्भ के समापन पर भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता नरेश टिकेत समेत कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। तीन दिन तक किसानों की समस्याओं पर चर्चा और मंथन किया जाएगा। वैसे तो इस बार उनकी मुख्य माँग यही कि केंद्र सरकार अपने तीन नए कानून वापस ले और किसानों को राहत दे। आरोप लगाया कि ये सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार है इसे किसानों की समस्या से कोई लेना देना है। जब तक किसानों की मांगे पूरी नही होगी, तब तक दिल्ली में किसानों का धरना जारी रहेगा। हालांकि कोरोना दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते इस बार किसान महाकुंभ के पहले दिन हरिद्वार में किसानों की संख्या कम ही दिखाई दी, नही तो इस आयोजन में दूर दूर से बड़ी संख्या में किसान हिस्सा लेने आते थे।