व्यापारियों ने दी 18 जून को पैदल ही देहरादून कूच करने की चेतावनी, कहा पिछले दो सालों से हरिद्वार के व्यापारियों का कारोबार चौपट हो चुका

हरिद्वार । कोरोना के कारण आर्थिक मंदी की मार झेल रहे हरिद्वार के तमाम व्यवसायी अब पैदल सीएम दरबार कूच करेंगे। जिले के व्यापारिक प्रतिष्ठानों से जुड़े लोग हो या फिर होटल व्यवसाय एवं टैक्सी यूनियन के लोग, सभी ने एक बैठक कर देहरादून जाने का निर्णय लिया है। सभी 18 जून को हरिद्वार के हर की पैड़ी पर इकट्ठा होकर वहां से पैदल देहरादून सीएम आवास जाएंगे। हरिद्वार होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि पिछले दो सालों से हरिद्वार के तमाम व्यापारियों पूरा कारोबार चौपट हो चुका है। ऐसे में आखरी उम्मीद केवल सीएम तीरथ सिंह रावत से बची है। सीएम बनने के बाद उनके प्रयास से ही कुम्भ मेले का आयोजन हो पाया है। अब उम्मीद है कि मुख्यमंत्री चारधाम यात्रा को पूरी तरह खोलने का निर्णय लेंगे। ताकि हरिद्वार के अलग अलग कार्यों से जुड़े लोग आर्थिक मंदी से बाहर आ सके। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार से केवल एक ही मांग है कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को शुरू किया जाए। देहरादून कूच से पहले वही हरिद्वार में भी एक सांकेतिक प्रदर्शन कर सरकार से चार धाम यात्रा शुरू करने की मांग भी करेंगे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *