24 जून को मनाया जाएगा अन्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल का स्थापना दिवस, पदाधिकारियों ने बैठक कर की कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार
भगवानपुर । अन्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल, हरिद्वार की बैठक भगवानपुर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसमें आने वाली दिनांक 24 जून को संगठन के तीन साल पूरे होने पर किये जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हुई। 24 जून को भगवानपुर में शाकुम्भरी देवी मंदिर पर संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में अन्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय बजरंगी, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अंकुश पंडित, राज किशोर वर्मा जिला मंत्री A H P, भगवती प्रसाद ब्लॉक मंत्री A H P, जगमोहन भट्ट, अंकुश सिंह, अभिषेक सैनी, मुन्दरम कपिल, बॉबी प्रजापति, अजित शुक्ल, रोहित पण्डित आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।