भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने शेखपुरी में आयोजित कराया वैक्सीनेशन शिविर, कहा कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी
रुड़की। उत्तराखंड सरकार, जिला प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पंजाबी कल्याण महासभा उत्तराखंड, रुड़की विकास मंच ,समर्पण जन कल्याण समिति रुड़की एम पैथलैब व टीम जीवन के संयोजन में 45+ आयुवर्ग की पहली डोज का वैक्सिनेशन शिविर आयोजित किया गया। 45 वर्ष से ऊपर जिनकी पहली रोज लग चुकी है। उसके बाद 84 दिन का समय हो चुका है तो उनकी दूसरी डोज भी लगाई गई। शिविर वैभवी एसोसिएट गांधीनगर भूमिया के सामने विबुध चौधरी व प्रिंसिपल राकेश चौधरी के ऑफिस पर सीताराम वाटिका के पास शेखपुरी वाले मार्ग पर लगाया गया। शिविर में 85 लोगों को वैक्सीनेशन हुआ। यहां पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा ने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के साथ ही कोविड-19 के नियमों के प्रति जागरूक किया और सभी से आग्रह किया कि वह अपने अपने आसपास के मोहल्लों में लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करे। उन्होंने कहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से वैक्सीनेशन कराया जाना जरूरी है जो लोग वैक्सीनेशन कराने में झिझक रहे हैं निश्चित रूप से वह अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं । वह दूसरों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं । कोरोना संक्रमण को नष्ट करने के लिए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 वर्ष की आयु के ऊपर के सभी लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कराया है। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। संजय अरोड़ा पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा व प्रदेश अध्यक्ष पंजाबी कल्याण महासभा उत्तराखंड मुकेश शर्मा ,राकेश चौधरी ,नीरज, सचिन तनेजा सचिन शर्मा, संजय धींगरा ,अनुराग धींगरा, रोबिन अरोड़ा, तिलक पिपलानी, किशन माटा, विपिन ठकराल, सत्यम कालरा, भारत भूषण मेंदीरत्ता,विधु चौधरी आदि मौजूद रहे।