रुड़की रोडवेज बस स्टैंड के शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था नहीं, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने उठाए सवाल
रुड़की । आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने अपने साथियों एवं मीडिया कर्मी के साथ रुड़की बस स्टैंड पर पहुंच कर वहां की सफाई व्यवस्था जायजा लिया और वहां व्याप्त गंदगी और अव्यवस्था को देखते हुए उच्च अधिकारियों से बात की। हैरान करने वाली बात है कि रोड़वेज बस स्टैंड की स्टेशन प्रभारी अनिता सैनी, जेटली मैडम ओर एजीएम मलहोत्रा समेत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बगले झांकते नजर आए।
इस गंदगी और अव्यवस्था को सुधारने के बजाय एक कर्मचारी ने स्वय को मंत्री का रिश्तेदार बताया और रोब ग़ालिब करने का प्रयास किया जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो भागते दिखाई दिए। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुशील कश्यप, नीरज अग्रवाल, मुस्तकीम, रणबीर नागर, आशीष सैनी आदि मौजूद रहे।