गन्ने के दाम जल्द घोषित करने की मांग की, किसान नेताओं ने कहा-गन्ना मुल्य पांच सौ रुपये प्रति कुंतल तय कर तुरंत घोषणा करे सरकार
नारसन । गन्ना पेराई सत्र चालू हुए काफी वक्त बीतने के बावजूद गन्ना मूल्य घोषित नहीं किए जाने से किसानों में संशय की स्थिति बनी हुई है। किसान नेताओं ने गुरुवार को सरकार से गन्ना मुल्य पांच सौ रुपये प्रति कुंतल तय कर तुरंत घोषणा करने की मांग की है। वर्तमान गन्ना पेराई सत्र शुरू हुए दो माह का समय बीत चुका है।
गन्ने का सरकारी दाम घोषित नहीं होने पर चीनी मील किसानों को बीते पेराई सत्र की दर पर ही गन्ना मल्य का भुगतान कर रही हैं। इस गन्ना मूल्य को किसान घाटे का सौदा बता रहे है।
जिले में ज्यादातर किसान गन्ने की खेती करते हैं। इसलिए चीनी मिल के गन्ना पेराई सत्र शुरू करने से पूर्व किसानों का सारा फोकस गन्ना मूल्य को लेकर ही रहता है।