शुगर मिल ने 25 दिसंबर तक का 54.66 करोड़ का किया गन्ना भुगतान, जल्द किसानों के खाते में आएंगे पैसे
लक्सर । लक्सर शुगर मिल ने चालू पेराई सत्र का चौथा गन्ना भुगतान कर दिया है। मिल प्रबंधन ने एक से 25 दिसंबर तक का 54.66 करोड़ रुपये के चेक गन्ना समितियों को जारी कर दिए हैं। लक्सर शुगर मिल का पेराई सत्र सात नवंबर को शुरू हुआ था। मिल के तौल केंद्रों पर चार नवंबर से गन्ने की खरीद शुरू हो गई थी।
मिल प्रबंधन द्वारा चार से 15 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का 24.58 करोड़ रुपये, 16 से 22 नवंबर तक का 23.97 करोड़ तथा 23 से 30 नवंबर तक का 30.23 करोड़ का गन्ना भुगतान पहले ही किया जा चुका है। शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि मिल ने एक से 25 दिसंबर तक का 54.66 करोड़ का गन्ना भुगतान जारी कर दिया है।
उन्होंने किसानों से साफ सुथरा अगोला व जड़ रहित गन्ना चीनी मिल को आपूर्ति करने की अपील की है। कहा कि गन्ने की उन्नतशील प्रजातियां 0118, 15023, 13235, 14201 की बुवाई करने के साथ ही खेत में ट्राइकोडरमा का प्रयोग करें। गन्ना भुगतान के मामले में लक्सर शुगर मिल राज्य में प्रथम स्थान पर है।