भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 से सभासद प्रत्याशी अमित शर्मा ने नामांकन दाखिल किया, कहा-विकास करना ही रहेगा एकमात्र लक्ष्य

भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड नंबर 6 से सभासद प्रत्याशी अमित शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान समर्थकों द्वारा उनका जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें सर्मथन देने का ऐलान किया है। सभासद प्रत्याशी अमित शर्मा ने कहा कि वार्ड के विकास के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा करना उनका प्राथमिकता रहेगी। वार्ड में स्वच्छता पर विशेष फोकस रहेगा। वार्ड में गरीबों के शौचालय और मकानों को पारदर्शिता के साथ बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड की हालत खस्ता है। जगह-जगह नालियां टूटी पड़ी है। निवर्तमान सभासद ने जनता का विकास करने की बजाए अपना विकास किया है। वार्ड की जनता भी चाह रही है कि परिवर्तन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नालियों और सड़कों का बेहतर बनाने के हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर सुनील शर्मा, नीशू प्रजापति, गगन बंसल, पवन कुमार शर्मा, गोविंद कश्यप, अमन शर्मा, अनूज शर्मा, कुनाल शर्मा, वंश अग्रवाल, सागर राणा, पंकज शर्मा, कृष्णा शर्मा, अनूप शर्मा, आदित्य राणा, प्रवीण शर्मा, चंदन शर्मा, युंगाक अग्रवाल, बादल शर्मा, तुषार त्यागी, सुहैल, सुनील प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share