भगवानपुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने दाखिल किया नामांकन, बोले-नगर पंचायत क्षेत्र में बहाई जाएगी विकास की गंगा
भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया है। मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान का आर्शीवाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या से वह भली-भांति परिचित हैं, जिनका समाधान करना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। नगर पंचायत भगवानपुर क्षेत्र में क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास से सभी को साथ लेकर विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन के साथ जनता एक और इंजन लगाने का मन बना चूंकि है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो पात्र लोग है उनके आवास बिना भेदभाव से बनाए जाएंगे। इस मौके पर भगवानपुर नगर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सैनी, ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चौधरी, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, भाजपा चुनाव प्रभारी जयभगवान सैनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र अग्रवाल, वैजयंतीमाला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, पूर्व जिला सहकारी बैंक के चैयरमेन सुशील चौधरी, अमन त्यागी, सुरेंद्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप चौहान, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुशील पेंगोवाल, मोहित यादव, युंगाक अग्रवाल, पवन कोडा, नितिन गोयल, नवनीत अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, रिकूं अग्रवाल, राजकुमार कसाना, सुशील राठी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।