रामपुर नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद जुल्फिकार ने जनता से मांगा साथ, कहा-जलभराव की समस्या से निजात दिलाना रहेगी प्राथमिकता
रुड़की । रामपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद जुल्फिकार ने जनता से सहयोग की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में जलभराव की समस्या से निजात दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र में नाली और सड़कों की हालत खस्ता है। उनको दुरुस्त करने का कार्य सर्व प्रथम किया जाएगा। जनता के विश्वास के कसौटी पर खरा का हर संभव प्रयास करते रहता रहूंगा हूं। इसलिए जनता की समस्या की समाधान और क्षेत्र के विकास ही प्राथमिकता है।