मार्शल आर्ट जूडो कराटे के समापन पर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने खिलाड़ी बालिकाओं को किया सम्मानित, विद्यालय में आत्मरक्षा हेतु ऐसे प्रशिक्षण की बताई आवश्यकता
रुड़की । निकटवर्ती रामपुर स्थित गुलाबशाह पीर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में चालीस दिवसीय मार्शल आर्ट जूडो कराटे का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया,जिसमें कालेज की लगभग पचास कन्याओं ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।समापन कार्यक्रम में सभी खिलाड़ी कन्याओं को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि विद्यालयों में बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ जो आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं,उससे बालिकाओं को जहां खेल प्रतिभा का विकास होता है,वहीं उनका शारीरिक विकास भी होता है और आत्मरक्षा के गुर भी सीखने को मिलते हैं।
उन्होंने कहा कि जूडो कराटे भारत की प्राचीनतम क्रीडा प्रणाली है,जिसे बाद में उनकी बाते पूरे विश्व में भी अपनाया गया है।उन्होंने खेल मंत्रालय से इसे विद्यालयों में अनिवार्य किए जाने की मांग की।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कमलेश पंवार,शिक्षिका संगीता शर्मा,सीमा,किरण बिष्ट, प्रभा,अमृता,आकांक्षा सैनी,श्रीमती लता,गीता,शाइस्ता, कविता के अलावा प्रशिक्षक विपिन चौधरी और राहुल धीमान मौजूद रहे।गौरव गोयल द्वारा सभी बच्चों को बैग और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाली बालिकाएं
अलीशा,अल्फिशा खान,रजिया कुरैशी, मिस्बाह,साहिबा,स्वाति,रिमझिम,रिया,निशा, अंजरा,साईमा,आरती,अक्षी,हिना,मुस्कान,तबस्सुम,सानिया,खुशबू,साहिरा,नईशा,शैला राफिया आदि