भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 से अनुराधा पत्नी मांगेराम उर्फ नीटू ने किया नामांकन, कहा-जनता की सेवा व वार्ड के विकास के लिए कृतसंकल्पित
भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड नंबर 8 से अनुराधा पत्नी मांगेराम उर्फ नीटू शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दाखिल किया। सर्मथकों ने नारेबाजी कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सभासद प्रत्याशी अनुराधा ने कहा कि वह जनता के आग्रह पर दोबारा चुनाव मैदान में है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता उनको अपना आशीर्वाद प्रदान करके दोबारा सेवा करने का मौका देगी। उन्होंने कहा कि वार्ड की जनता की सेवा व क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। उनके सभासद के कार्यकाल में अनेक रिकार्ड तोड़ विकास कराया गया है। इस मौके पर मांगेराम भारती पूर्व प्रधान, एडवोकेट सुभाष कुमार, रवि कुमार, रोहित, छोटा, अमर सिंह, हरपाल सिंह, ओमप्रकाश, हरिसिंह, संतोष, प्रमोद, विनोद उनियाल, महिपाल, अर्जुन, प्रवीण,अर्पित, मुकेश,रमेश,गौरव, श्याम सिंह, चीनू, धर्मवीर, अचपल, रसीद, जाहिद,नियाज़ एहमद, रहमान, अनिल शर्मा, श्याम सुधार, मनोज पंडित, गगन बंसल, एडवोकेट तरुण बंसल, संजय, प्रवेश, राजवती, बिमल, शिमला, मनीषा, अंजू, आशा, बबली, छोटी, बबीता, सोनी, मनोज, मोनू, राजेश, बबलू, यशपाल, सतबीर, राजकुमार, राहुल, गुलफाम, लियाकत, सोनू, आलम, मनीषा, सावित्री, सुदेश, रघुबीर, मुनीश, अनिल, मोनू, सोनू, प्रवेश कुमार, शुभम, मनीष, आकाश, सागर आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।