हरिद्वार जनपद में निकाय चुनाव में एक भी एससी सीट नहीं होने पर बहुजन समाज के लोगों में रोष, कहा-भाजपा ने किसी सीट पर समाज के नेता को नहीं दिया टिकट, करेंगे विरोध
भगवानपुर । हरिद्वार जनपद में निकाय चुनाव में एक भी एससी सीट नहीं होने से बहुजन समाज के लोगों में रोष है। दलित समाज के लोगों ने कहा कि भाजपा ने समाज के भी नेता को अपना प्रत्याशी नहीं बनाया है। रविवार को खेलपुर गांव स्थित रविदास मंदिर में दलित समाज के लोगों ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें भाजपा पर अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति समाज के लोगो ने बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी को वोट दे रहे है और भारतीय जनता पार्टी की रिती-निति पर चल रहे है।
जिसमे हाल मंगलौर उप विधानसभा चुनाव 2024 में करतार सिंह भडाना को एक तरफा दलित समाज का 95 प्रतिशत वोट विधानसभा के चुनाव में दिया गया। अन्य विधानसभाओं में भी दलित समाज बढ़ चढ़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ वोट देता है, लेकिन हाल में ही नगर निकायों के चुनाव में जनपद हरिद्वार में सबसे ज्यादा दलित समाज की आबादी होने के कारण निर्वाचन आयोग द्वारा एक भी सीट जनपद हरिद्वार में मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट आरक्षित नहीं की गई है।
जिसमें सैविधानिक अधिकारों का हनन दलित समाज के साथ किया जा रहा है। जिसे दलित समाज बर्दाश नहीं करेगा और भारतीय जनता पार्टी द्वारा हमारे समाज के किसी भी नेता को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है और भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोई भी जनपद हरिद्वार का किसी भी नेता को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया जाये।