कलियर पुलिस ने 3.30 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया
रुड़की । कलियर पुलिस ने 3.30 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया है। पिरान कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि गुरुवार की देर शाम को धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत भारद्वाज पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे।
इस दौरान नए पुल से आगे नहर पटरी पर बाइक पर एक युवक आ रहा था। पुलिस को देखते ही युवक भागने का प्रयास करने लगा। उसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 3.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम हसीन निवासी कलियर बताया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया है।