शिवालिक नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, कहा-सभी मिलकर शिवालिक को बनाएंगे एक आदर्श नगर पालिका
शिवालिक नगर । नगर पालिका शिवालिकनगर के प्रथम अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी से शिवालिक नगर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान के साथ नामांकन किया।विधायक आदेश चौहान ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “शिवालिकनगर के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा एक सक्षम, निष्ठावान और जनता के प्रति समर्पित नेता हैं। उनका नेतृत्व नगर के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं यह उन्होंने पिछले कार्यकाल में भी सिद्ध करके दिखाया है।
भाजपा हमेशा विकास और जनहित को प्राथमिकता देती है, और निश्चित ही राजीव शर्मा इस पद पर रहते हुए शिवालिकनगर में हर क्षेत्र में विकास को गति देंगे। उनका विजन स्पष्ट है, और निश्चित ही वह नगर के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।” शिवालिकनगर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने नामांकन के दौरान कहा, “यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है। मैं भाजपा का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस महत्वपूर्ण पद के लिए प्रत्याशी बनाया। मेरा मुख्य उद्देश्य नगर की हर समस्या का समाधान करना और विकास कार्यों को तेज़ी से गति देना है। मैं नगरवासियों से अपील करता हूं कि वह मुझे अपना आशीर्वाद दें और भाजपा को वोट देकर मुझे नगर के विकास का अवसर दें। हम मिलकर शिवालिकनगर को एक आदर्श नगर बनाएंगे।”
भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने इस अवसर पर कहा, “राजीव शर्मा जी एक ईमानदार और मेहनती नेता हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता ने पहले भी शिवालिकनगर को कई विकास योजनाओं से लाभान्वित किया है। हम पूरी तरह से विश्वास रखते हैं कि उनका नेतृत्व नगर के विकास को नई दिशा देगा। भाजपा का मिशन हमेशा विकास, समाज के हर वर्ग की भलाई और पारदर्शिता रहा है, और राजीव शर्मा इस मिशन को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।” इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा व आशु चौधरी, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, मंडल महामंत्री रविकांत गुप्ता, गौरव रौतेला, सौरभ चौहान, अशोक उपाध्याय, गौरव चौहान, गौरव गुजर, रितेश गौड, पवन सैनी,देव विख्यात भाटी,अशोक शर्मा, सुधांशु राय, राजेश बालियान, मुदित शर्मा, अंशुल शर्मा, भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों ने एसडीएम परिसर के बाहर राजीव शर्मा को शुभकामनाएं दी और आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताने का संकल्प लिया।