उत्तराखंड: कांग्रेस ने की मेयर प्रतियाशियों की सूची जारी, हरिद्वार से अमरेश वालिया और रुड़की से पूजा गुप्ता प्रत्याशी घोषित
देहरादून । कांग्रेस ने रविवार को मेयर प्रतियाशियों की सूची जारी की है। इसमें रुद्रपुर से मोहन खेडा, अल्मोड़ा से भैरव गोस्वामी, हरिद्वार से अमरेश वालियान और रूड़की से पूजा गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं, ऋषिकेश से दीपक जाटव को प्रत्याशी घोषित किया है।