वीर बाल दिवस पर डॉ अजय परमार की पुस्तक साहिबज़ादे का राज्यपाल लैफ़िटनेंट गुरमीत सिंह ने किया विमोचन, कहा-परमार ने बलिदानी गाथा को संजोया है पुस्तक में
हरिद्वार । वीर बाल दिवस पर हेम कुंड साहिब की और से आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय बहादराबाद हरिद्वार के इतिहास के प्रोफेसर डॉ अजय सिंह परमार के द्वारा लिखित पुस्तक साहिबज़ादे का विमोचन उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ़्टिनेंट कर्नल गुरमीत सिंह द्वारा किया गया।
बता दें कि डॉ अजय सिंह परमार द्वारा गुरु गोविंद सिंह के पुत्र साहिबज़ादे के बलिदान की स्मृति को किताब में संजोया है जिसका विमोचन बाल दिवस पर किया गया है एडवोकेट अनुभव चौधरी ने बताया कि डॉ अजय सिंह परमार मूलतः ग्राम मानकपुर आदमपुर के मजरा पावटी के रहने वाले हैं और वर्तमान में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफ़ेसर हैं और पूर्व में भी गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर पुस्तक लिख चुके हैं ।