उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह-ख) परीक्षा की आंसर-की जारी की
हरिद्वार । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह-ख) परीक्षा-2024 (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के आठ अनुभागों (प्राक्षेपिकी अनुभाग, भौतिकी तथा वॉइस आइडेन्टिफिकेशन अनुभाग, रसायन, विस्फोटक व विष अनुभाग, नारकोटिक्स एवं साइकोट्रॉपिक्स अनुभाग, जीव विज्ञान एवं डीएनए अनुभाग, सीरम विज्ञान एवं डीएनए अनुभाग, प्रलेख परीक्षण अनुभाग तथा कम्प्यूटर फॉरेंसिक अनुभाग) के 8 विषयों के आठ प्रश्नपत्रों की चारों सीरीज की आंसर-की आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।