उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की संशोधित आंसर-की जारी की
हरिद्वार। लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 की मुख्य परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) की संशोधित आंसर की जारी की गई है। इस संबंध में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के उपसचिव डॉ. प्रशांत की ओर से आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
आयोग के उप सचिव डॉ. प्रशांत ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 की मुख्य परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन 26 अक्तू्बर 2024 को किया गया था। इस परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन से संबंधित आंसर की आठ नवंबर 2024 को आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई थी।