जौरासी में धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित मांस मिलने के मामले में लिफ्त मुख्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रकरण में जुड़े अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश जारी
रुड़की । जौरासी गांव स्थित धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित मांस मिलने के मामले में लिफ्त मुख्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में जुड़े अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश जारी है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, कांस्टेबल प्रदीप भंडारी, विकास त्यागी और अनूप लिंगवाल शामिल रहे।
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में एक मंदिर के पास बुधवार रात कुछ लोग गोकशी कर रहे थे। आसपास के लोगों को सूचना मिली तो वहां भीड़ इकट्ठा होने लगी थी। मामले में शामिल लोग मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर विरोध शुरू कर दिया था। पुलिस ने वहां से करीब 160 किलो प्रतिबंधित मांस और कटान उपकरण बरामद किए थे। जबकि शनिवार को मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया था। सीओ (रुड़की) नरेंद्र पंत ने बताया कि मामले में शामिल सलाउद्दीन निवासी जौरासी को गिरफ्तार किया है। जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।