बीडी इंटर काॅलेज भगवानपुर में मनाया गया वीर बाल दिवस, प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा-यह दिन हमें साहस और बलिदान की कहानी याद दिलाता है
भगवानपुर । बीडी इंटर कॉलेज, भगवानपुर में तीसरा वीर बाल दिवस बहुत ही आदर और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि आज का दिन गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के शौर्य,साहस और बलिदान को याद करने का दिन है,जिन्होंने अपने राष्ट्र धर्म और संस्कृति के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। यह दिवस हमें अपने अतीत के गौरव को समझने और भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करने का अवसर भी प्रदान करता है।
यह दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है तथा यह दिवस बताता है कि सच्चे साहस और बलिदान की कोई उम्र सीमा नहीं होती। इस अवसर पर विद्यालय में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 12 की छात्रा कुमारी सादिया मलिक ने प्रथम स्थान कक्षा 11 की छात्रा कु अलीना ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 10 के छात्र मोहम्मद जैद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संजय पाल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पारुल देवी, अनुदीप, कल्पना सैनी, अर्चना पाल, रितु वर्मा,सुधीर सैनी, निखिल अग्रवाल, डॉ विजय त्यागी,नेत्रपाल, रजत बहुखंडी, सैयद त्यागी,बृजमोहन, रोहित अशोक,राजकुमार तथा वसीम आदि उपस्थित रहे।