उत्तराखण्ड खेल महाकुम्भ 2024 में प्रदेश स्तरीय तीन स्पर्द्धाओं में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य एवं स्टाफ द्वारा पिंकी छात्रा कक्षा 12 को किया गया सम्मानित
रुड़की । खेल महाकुम्भ 2024 उत्तराखण्ड में आयोजित किए गए है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में कैन्ट बोर्ड स्कूल का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। पिंकी कक्षा 12 की छात्रा ने 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड और 4 X 100 रिले दौड़ में न्याय पंचायत स्तर, विकास खण्ड स्तर, जनपद स्तर में तीनों स्पर्द्धाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किये।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता महाराणा स्पोर्टस कॉलेज देहरादून में आयोजित की गई। जिसमें कैन्ट बोर्ड स्कूल रुड़की की छात्रा पिंकी कक्षा 12 ने बालिका वर्ग में उत्तराखण्ड प्रदेश में 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड और 4 X 100 रिले दौड तीनो स्पर्द्धाओं / प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान स्वर्ण पदक प्राप्त कर उत्तराखण्ड में अपने स्कूल, अपने माता-पिता, अपने गुरूजनों और रूड़की जनपद हरिद्वार का नाम ऊँचा किया है। स्कूल के समस्त छात्र-छात्राऐं एवं स्टाफ प्रसन्नता की अनुभूति कर रहा है।
सभी ने पिंकी को शुभकामनाऐं और बधाई दी है। प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार के द्वारा स्टाफ सहित आज दिनांक 27 दिसम्बर 2024 को पिंकी और उनके पिता शोभाराम को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया एवं इनके कोच राहुल बाबू को भी प्रोत्साहित किया गया है। मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद रूड़की विशाल सारस्वत ने भी बधाई दी एवं कहा कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ऐसी होनहार बेटी को सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि बेटी हमारा सम्मान और स्वाभिमान है इन्होने स्कूल का नाम ऊँचा किया है। उत्तराखण्ड के अंदर खेल प्रतिभाओं के लिए नौकरियों में बहुत अवसर है। आप अपना लक्ष्य ऊँचा रखें, सदैव आगे बढ़ते रहें एवं अनुशासन का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे हैं।