कांग्रेस एक जुट होकर बनाएगी रुड़की में मेयर: सुरेंद्र शर्मा
रुड़की । आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर एवं ग्रामीण के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी श्री सुरेंद्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक रुड़की नगर निगम हाल में ली उक्त बैठक में आने वाले निकाय चुनाव के संबंध में रणनीति एवं सुझाव पर चर्चा की गई इस अवसर पर अपने संबोधन में सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर रुड़की में अपना मेयर बनाएगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता रुड़की की समस्याओं के समाधान के लिए काम करेगा और रुड़की का विकास तभी संभव है जब रुड़की में कांग्रेस का मेयर बने।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस रुड़की ग्रामीण अध्यक्ष एवं विधायक झबरेड़ा वीरेंद्र जाति ने कहा कि कांग्रेस ही क्षेत्र का विकास कर सकती है। राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि आज रुड़की शहर की समस्याओं को खत्म करना है तो कांग्रेस का मेयर बनाएगी रुड़की की जनता उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने रुड़की के विकास को बर्बाद कर दिया है और अब जिम्मेदारी रुड़की की जनता ओर कांग्रेस की है की वो यहां सभी समस्याओं को दूर करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद हरिद्वार राजेन्द्र कुमार बाडी ने की ओर संचालन प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने किया।
इस अवसर पर पूर्व मेयर यशपाल राणा सचिन गुप्ता राजकुमार सैनी, बेबी खन्ना , पूर्व पार्षद मोहसिन अल्वी, शालिम गौड़, राशिद कुरेशी, प्रणय प्रताप,मुस्तकीम अहमद नीरज गौड़, योगेश धीमान, राजा चौधरी एडवोकेट, मुबाशिर एडवोकेट, पंकज, सुभाष शर्मा, सुभाष चौधरी, वीना आनन्द, यासमीन, रितु, शरिक अहमद, सुशील कश्यप सेठपाल परमार, सौरव सैनी, रणवीर नागर, ताहिर चौधरी आदि मौजूद रहे।