जैन मिलन ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से सीएम और पीएम को भेजा ज्ञापन, अनोप मण्डल पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की, कहा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक समाग्री हटाए जाने के साथ लगाई जाए रोक

रुड़की । अनोप मण्डल पर जैन बनिया समाज एवं साधु साध्वियों के खिलाफ दुष्प्रचार किये जाने का आरोप लगाते हुए जैन मिलन रूड़की एवं भारतीय जैन मिलन ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल को सौंपे ज्ञापन में जैन मिलन रुड़की के अध्यक्ष सुभाष चंद जैन, मंत्री वीर अमन कुमार जैन एडवोकेट नवीन कुमार जैन द्वारा सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि अनोप मंडल के सदस्यों द्वारा बनिया (जैन)धर्म के विरुद्ध दुष्प्रचार करने एवं असमाजिक गतिविधियों को हवा दे देश के राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र,हरियाणा, कर्नाटक व उत्तरप्रदेश के ग्रामीण अंचलों में बनिया जैन समाज के साधु व साध्वियों के सम्बंध में भारतीय नागरिकों के दिमाग मे जहर घोलने का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री उत्तराखंड तीरथ सिंह रावत को संबोधित ज्ञापन में जैन मिलन ने अनोप मंडल के सदस्यों की सीबीआई जांच की मांग की करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने के साथ कर समस्त दुष्प्रचार सामग्री पर प्रतिबंध करने की मांग की गई हैं।
मंत्री अमन कुमार जैन ने कहा जैन-बनिया समाज के विरुद्ध अनूप मंडल द्वारा संचालित वेबसाइटों, सोशलमीडिया खातों(टिव्टर, फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब)व बुक जगत हितकरणी आदि से आपत्तिजनक समाग्री हटाये जाने के साथ इनपर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही अनोप मंडल के मुकनराम को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर कानून की कार्यवाही कर कड़ी सजा की मांग की गई। मानवाधिकार संगठन ब्यूरो अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने बताया कि मानवता पर अनोप मंडल द्वारा सीधा प्रहार किया गया व हमारे बनिया जैन धर्म के साधु साध्वियों के तप व आध्यात्मिक प्रतिष्ठा पर जानबूझकर आपराधिक कार्य किया है। इस कारण भारत सरकार से विहारी जैन साधु-साध्वियों की सुरक्षा व जीवन रक्षा की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है। जिसके लिए भारत सरकार तत्काल प्रभाव से देश के समस्त राज्यों की पुलिस को निर्देश जारी करें। ज्ञापन पत्र देने वाले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर पी सी जैन ,क्षेत्रीय मंत्री वीर अरिंजय जैन, क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वीर प्रदीप कुमार जैन,शाखा कोषाध्यक्ष वीर सुनींल जैन अमूल माचो ,वीर अतुल जैन, वीर मुकेश जैन, अतिवीर योगेश जैन आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *