विधायक ममता राकेश का मानकपुर आदमपुर, सरठेडी और छाप्पुर गांव में हुआ स्वागत, जनसंपर्क कर सहयोग मांगा, कहा एक आवाज पर 24 घंटे रहते हैं उपलब्ध
भगवानपुर। भगवानपुर विधायक ममता राकेश और कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश का मानकपुर आदमपुर, सरठेडी और छाप्पुर गांव में जोरदार स्वागत हुआ है। इस दौरान विधायक ममता ने जनसभा को संबोधित किया और जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान करने का कार्य किया गया। उसका तत्काल प्रभाव से समाधान कर खेतों में सडक बिछाने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि विकास के इतने कार्य कराए गए ग्रामीणों की कोई भी शिकायत नहीं होगी। विकास हमेशा से ही प्राथमिकता रही है। स्व सुरेन्द्र राकेश जी के सपनों को साकार करने के लिए दिनरात कार्य किए गए। उनका सपना था कि भगवानपुर में अभूतपूर्व विकास हो उत्तराखंड में नंबर विधानसभा भगवानपुर होनी चाहिए। कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश ने कहा कि 24 घंटे क्षेत्र की जनता की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं। इस मौके पर प्रदीप कुमार बीबीसी, पीन्टू, महावीर, राजपाल कश्यप, अमित कुमार, राजेश धीमान, शिव कुमार,राजू चौधरी, विशाल परमार, मांगेराम, इलम चंद, चौधरी मोहकम सिंह, पंकज कुमार, सोनू कुमार, सचिन कुमार, विकास कुमार, अजीज प्रधान, आबीद प्रधान, चन्द्र भान, कलीराम, मोहर सिंह, पाल्लेराम, बजपाल, आकाश, अतर सिंह, राधा, अमित कुमार, नीटू, श्याम लाल, धीर सिंह, नाथीराम, सुलेख, शाकित सिंह, महीपाल, साबीर, गफ्फार, भूरा, जोनी, विनोद, राहुल, टिंकू, सुरेंद्र कुमार, कल्लू, सोनू, गोविंद, प्रमोद, अशोक, शनीराम, दिलशाद, गुलबहार, रिजवान, राव खुर्शीद, मुस्तकिम, लोकेश, समय सिंह, रकम सिंह, राव इस्माईल, राव शाहरुख, राव इन्तजार, राव रहीस आदि मौजूद रहे।