लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंशिग का पालन करने को लेकर जागरूक किया गया, अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ब्यूरो के नेतृत्व में लोगों को किया जा रहा है सैनिटाइज
रुड़की । लॉक डाउन अंतिम दिन भी कोविड19 से बचाव निर्दशों अनुरूप नगर के मानवीय मूल्यों पर राष्ट्र को महामारी को हराने वास्ते आज भी भाजपा नेता व प्रदेश प्रभारी अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ब्यूरो उत्तराखंड के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी सुधीर चौधरी व समाजसेवी संदीप पोहिवाल ने आदर्श नगर के आशिक भाग व सिविल लाइंस केदार देरी व बसस्टैंड आस पास होटल कर्मचारियों व घर घर जाकर व मार्ग पर आने जाने वाली मानव जाति को हर्बल सेनिटाइज किया एवं प्रत्येक व्यक्ति को कोरोनो बचाव स्व्स्थ विभाग निर्दशों मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंशिग का एहतियात बरतने के प्रति जागरूक किया। जैन ने कहा हम अपने नगर की मानवीय जाति को अपना पूर्ण मानव धर्म निभा कर कोरोनो से बचा कर रखने के प्रयास करते रहेंगे और भारत को कोरोनो मुक्त करने में अपने राष्ट्र चिंतक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का राष्ट्र के प्रति मानवीय दायित्व निभा सहयोग करतें रहेंगे।