सेंट एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया गया, लालकुर्ती आजाद नगर में गरीब लोगों को किया गया वितरित
रुड़की । सेंटेंस स्कूल रुड़की द्वारा आज शहर के 3 स्थानों पर गरीब परिवारों को गरीब परिवारों को राशन सबसे पहले लालकुर्ती क्षेत्र में 55 लोगों को जोकि बिहार राजस्थान छत्तीसगढ़ के के रहने वाले हैं दाल चावल चीनी आटा चाय पत्ती मसाले कपड़े धोने का साबुन आदि उपलब्ध कराया गया सुभाष नगर में 30 परिवारों को और आजाद नगर पुलिया पर बागड़ी ओ को भी राशन उपलब्ध कराया गया इस मौके पर सेंटेंस स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिस्टर जैसी सिस्टर रिमिया सुभाष नगर की पार्षद विनीता रावत समीर शर्मा मनोज मौजूद थे।