किसानों से पैसे लेकर धोखाधड़ी कर रहा है भाकियू (अ) का प्रदेश अध्यक्ष, संगठन के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग
रुड़की । किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू (अ) की बैठक आयोजित की गई। राष्ट्रीय सचिव नितिन चौधरी के नेतृत्व में किसानों से सम्बन्धित ज्ञापन एसडीएम रूड़की को सौंपा। युवा प्रदेश अध्यक्ष लाखन गूर्जर व युवा जिला अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी किसानों से पैसे लेकर धोखा धड़ी कर रहा है। जिसकी शिकायत प्रियंकुल त्यागी ने संगठन के लोगों की और एक ओडियो रिकोडिग विकास सैनी की भी है। जिसमे विकास सैनी बिजली के खम्बे लगवाने के 12 हजार मांग रहा है। इसलिए संगठन के पदाधिकारीयो ने निर्णय लिया है। कि विकास सैनी का बहिष्कार करते और उसे प्रदेश अध्यक्ष मानने से इंकार करते है जिसकी सूचना आज प्रशासनिक अधिकारीयों व मिडिया और भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के राष्ट्रीय नेतृत्व को दे दी गई है। जल्द ही उत्तराखण्ड के सभी किसान भाई व पदाधिकारी जल्दी ही मीटिंग बुलाकर अगला निर्णय लेगे। तब तक भारतीय किसान युनियन संगठन का कार्य सध्या व इमानदारी से करती रहेगी और किसान युनियन किसानो और जनता से अपील करती है। कि किसी भी पदाधिकारी को पैसे न दिये जाये राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावत का नाम इमानदारी व सच्चाई के लिए पूरे देश में जाना जाता है। इसे धूमिल करने वाले को हम सभी लोग संगठन से बहिष्कार करते है। ज्ञापन देने वाले में राष्ट्रीय सचिव नितिन चौधरी,युवा उत्तराखण्ड प्रभारी नीरज चौधरी व युवा प्रदेश अध्यक्ष लाखन गुर्जर व युवा जिला अध्यक्ष हरिद्वार मुकेश चौधरी व युवा मण्डलः गढ़वाल मण्डल अध्यक्षा रविन्द्र चौधरी व प्रियकुल त्यागी व ए0के0 त्यागी व रेनू व नवीन चन्द ठाकूर व प्रदीप चौहान व दीपक तरुण आदि मौजूद रहें।