जहरीला पदार्थ गटकने से युवती की मौत, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया, पुलिस ने पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा शव
रुड़की । जहरीला पदार्थ गटकने से युवती की मौत हो गई। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की रामनगर निवासी युवती ने दोपहर के वक्त जहरीला पदार्थ गटक लिया। पुत्री की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लिया। सिविल लाइंस कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक करुणा रौंकली ने बताया कि मामल गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का था। गंगनहर कोतवाली सील होने के कारण पंचनामा सिविल लाइंस पुलिस ने भरा। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है।