भारतीय अकेडमी तांशीपुर द्वारा एनसीसी कैडेटों के द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन स्वामी विवेकानंद जयंती को पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता के रूप में मनाया, प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
रुड़की । भारतीय अकेडमी तांशीपुर रुड़की के एनसीसी कैडेटों के द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से स्वामी विवेकानंद जयंती को पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता के रूप में मनाया गया जिसमें सभी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के सहायक एनसीसी अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा स्वामी विवेकानंद के विषय में पूर्ण जानकारी दी चौधरी ने विवेकानंद जी की शिकागो यात्रा के विषय में तथा भारतवर्ष को दिए गए योगदान को स्मरणीय बताया प्रतियोगिता का आयोजन 84 यूके बटालियन के कमांडिंग अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह जी के निर्देशन में किया गया इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनुराधा ने कैडेट्स को इस आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विद्यालय के हेड मास्टर जितेंद्र सिंह बिष्ट ने कैडेट्स को विवेकानंद जी के जीवन परिचय की जानकारी दी पोस्टर प्रतियोगिता में दिविषा प्रथम कनिका द्वितीय केशव तृतीय तृप्ति भंडारी चतुर्थ स्थान पर रही तथा भाषण प्रतियोगिता में वंश प्रथम अभिषेक द्वितीय खुशी तृतीय स्थान पर रहे इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका सरिता भंडारी मीनू मित्तल नीरज पुंडीर अनुज चौधरी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।