भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने अकबरपुर कालसो गांव में कब्रिस्तान की चार दिवारी का उद्घाटन किया, बोलीं विकास करना हमारी प्राथमिकता, तेजी से विकास की गति तेज हो रही
भगवानपुर । क्षेत्र के अकबरपुर कालसो गांव में कब्रिस्तान की चार दिवारी का उद्घाटन किया गया। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना दिया गया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश, तीर्थ प्रधान, महावीर, रहीम, रहीस, अनीस, टिटू चौधरी, अंकुश परमार, सुशील चौधरी, विकम सैनी, प्रमोद कुमार, नूरहसन,शाहनवाज़, नौशाद, अब्दुल, अनस, आजम, सगीर आदि लोग मौजूद रहे।