भाजपा नेता सुशील त्यागी ने असेम्बल्ड टोरनेडो चार्ली फोर्स सेनेटाइज मशीन से गांव सडोली को सेनीटाइज किया, कहा अत्याधुनिक मशीन से वैश्विक महामारी कोरोना को भगाने में उपयोगी होगी

रुड़की । प्रत्येक नगर निगम नगर पालिका एवं नगर पंचायत अपने क्षेत्रों को सेनेटर करा रहे हैं आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी जी ने अपनी ग्राम सभा सडोली में अत्याधुनिक हॉलैंड निर्मित ओर पंजाब राज्य से असम्बल्ड टोरोंडो चार्ली फोर्स सेनेटाइज मशीन से संपूर्ण ग्राम सभा सडोली को सेनेटाइज किया । भाजपा नेता सुशील त्यागी ने बताया की ग्राम सभा में स्थित प्राणनाथ कन्या जूनियर हाईस्कूल एवं एवं श्री निजानंद आश्रम ग्राम सडोली को भी इसी क्रम में सैनिटाइज किया गया कोविड-19 बेसिक महामारी हेतु यह अत्यंत आवश्यक था लोग डाउन थ्री होने के बावजूद भी ग्राम सभा में आज भी गांव को सैनिटाइज उस क्रम में नहीं किया गया जिस क्रम में होना चाहिए था आज ग्रामसभा सरोली को अत्याधुनिक टोरंटो चार्ली फोर्स सैनिटाइज मशीन से प्रत्येक गली एवं गांव के लिंक मार्गो को सैनिटाइज करते हुए सुशील त्यागी ने बताया कि इस अत्याधुनिक मशीन से वैश्विक महामारी कोरोना को भगाने में हम कामयाब होंगे इस अवसर पर ग्राम प्रधान विकास जी हरेंद्र त्यागी जी राजू जयपाल सैनी विक्रम सैनी बबलू शर्मा मेघराज सैनी जॉनी नरेंद्र सैनी सतीश त्यागी आशु त्यागी मानिक त्यागी एवं गांव के बबलू प्रजापति सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए नगर पंचायत एवं भाजपा नेता सुशील त्यागी का स्वागत किया
सुशील त्यागी ने बताया कि यह नगर पंचायत झबरेड़ा के चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र जी ने हमें उपलब्ध कराई हम सभी ग्रामवासी नगर पंचायत झगड़ा एवं चौधरी मानवेंद्र सिंह का हृदय से अभिनंदन करते हैं । गांव हो या शहर वैश्विक महामारी हेतु एहतियातन सभी जगह जरूरी है कोरोना हारेगा भारत जीतेगा। इस अवसर पर गांव के जयपाल सैनी बालेन्द्र त्यागी ,नीरज शर्मा ,धनपाल गुजर ,बबलू प्रजापति, देवेंद्र त्यागी, माणिक त्यागी, सचिन त्यागी ,ग्राम प्रधान विकास कुमार , निजानंद आश्रम ग्राम सडोली के पूज्य महाराज नेत्रपाल आदि शेरपुर लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए भाजपा नेता का सुशील त्यागी का स्वागत किया और उनको अपने गांव की जिम्मेदारी निभाने पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share