उत्तरांचल पंजाबी महासभा की नवनियुक्त कार्यकारिणी स्वागत, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज बेहड़, बोले पंजाबी समाज को एकजुट करना प्राथमिकता, गरीब कन्याओं का विवाह जरूतमंदों को शिक्षा में मदद करेगा पंजाबी समाज

रुड़की । उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ ने कहा कि समाज को एकजुटकर एक मंच पर लाना प्राथमिकता है। इसके लिए घर-घर जाकर पंजाबी समाज के सभी लोगों को महासभा से जोड़ना है। देहरादून हाईवे स्थित एक होटल में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष व कार्यकारिणी का स्वागत समारोह हुआ। इस मौके पर बेहड़ का जोर दो धड़ों में बंटी महासभा को एकजुट करने पर रहा। पंजाबी महासभा प्रदेश में दो धड़ों में बंटी है। रुड़की में भी अलग-अलग खेमे बने हुए हैं। कहा कि समाज में अपनी पहचान बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि महासभा गरीब कन्याओं का विवाह कराने के साथ ही जरूतमंदों को शिक्षा में मदद करेगा। पंजाबी समाज के त्योहारों पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे समाज सेवियों को सम्मानित किया जाएगा। विधायक प्रदीप बत्रा ने भी महासभा को एकजुट करने पर जोर दिया। स्वागत समारोह में महासभा के रुड़की महानगर अध्यक्ष नवीन गुलाटी ने प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ और नगर विधायक प्रदीप बत्रा का पगड़ी और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग, प्रदेश संगठन मंत्री राजीव सच्चर, कोर कमेटी सदस्य प्रदीप सचदेवा, गुरदीप सोहता, राजीव ग्रोवर, कुलवंत सिंह, कवलजीत सिंह, सुनील साहनी, दीपक अरोड़ा, भरत कपूर, पंकज नंदा, संजीव कक्कड़, दिलीप मेहंदीरत्ता, सतवीर सिंह, महिला विंग की महिला अध्यक्षा पूजा नंदा, गौरव मेहंदीरत्ता, सार्थक छाबड़ा, जतिन अरोड़ा, सुनील साहनी, प्रेमसागर पुरी, सुभाष कंपनियां, सुरेंद्र कुमार सपरा, हरचरण सिंह, किरण भाटिया, चंद्रकांता, अनिल चड्ढा, अभिषेक सरीन, नितेश ग्रोवर, अजय गुलाटी, राम सतीजा, हेमंत मेहंदीरत्ता, धर्मवीर पिंकी, भारत भूषण, दिलीप मेहंदीरत्ता, पवन शर्मा, गुलशन अनेजा, गुरचरण जुल्का, शशि तनेजा, सुभाष कोली, आसाराम तनेजा, संजय कक्कड़, संजीव मेहंदीरत्ता, जगदीश मेहंदीरत्ता, समीर गांधी, राजीव लखानी, धनवंत सिंह सलूजा, मयंक मेहंदीरत्ता, गौरव दुआ, रमनदीप सिंह, पवन सचदेवा, रमन गोगिया, सिकंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह, अमनप्रीत सिंह, रमनप्रीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, अभिमन्यु नंद, कृष्ण कुमार खुराना, गीता, अंकित कालरा, श्याम बत्रा, रीता लूथरा, डिंपल तनेजा, सरोज अरोड़ा, मनीष चांदना, संतोष, शशि तनेजा, किरण आहूजा, ज्योति गुलाटी, मीरा अरोड़ा, नीलम खुराना, चंद्रकांता, हनसा, वेद गुलाटी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share