भगवानपुर: दुकान से सामान लेने गई 10 वर्षीय बच्ची से 75 वर्ष के वृद्ध ने की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
भगवानपुर । भगवानपुर कस्बे में दस साल की बच्ची के साथ कस्बे के ही दुकानदार ने दुकान में बुलाकर छेड़खानी शुरू कर दी। बालिका ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार का विरोध करते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। मंगलवार को कस्बे में 75 वर्षीय इसलाम निवासी सिरचंदी की दुकान में 10 वर्षीय बालिका सामान लेने के लिए आई थी। आरोप है कि दुकान संचालक ने बच्ची के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। बच्ची ने इसका विरोध किया और शोर मचाते हुए वहां से भाग गई और मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की। साथ ही मामले की जानकारी पाकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर सड़क के बीच बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में पुलिस के आश्वासन पर मामला दर्ज किए जाने की बात कहते हुए मामला शांत हुआ। उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर इसलाम निवासी सिरचंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही बच्ची को भी मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। वहीं कस्बे के आसपास के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर कर विरोध जताया।