बहादराबाद पुलिस ने पच्चीस हजार का इनामी बदमाश पकड़ा, ट्रक में भरे एक करोड़ रुपये से अधिक का माल लूटने का दर्ज था केस

बहादराबाद । बहादराबाद से ट्रक लूट के आरोपी और 25 हजार के इनामी को बहादराबाद पुलिस ने टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। जबकि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। इससे पहले घटना के दौरान पुलिस दो आरोपियों को लूट के मामले में जेल भेज चुकी है। पुलिस के मुताबिक आगरा में आरोपियों के खिलाफ लूट और डकैती के मुकदमे दर्ज हैं। मनेश सिह पुत्र शंकर सिह निवासी चिराणा नबलगढ़ जिला झुन्झुनू राजस्थान थाना उदयपुर हाल शिवालिक नगर की शिकायत पर पुलिस ने अक्तूबर 2021 में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ ट्रक चालक को बंधक बनाकर ट्रक में भरे एक करोड़ रुपये से अधिक का माल लूटने का केस दर्ज किया था। बीते वर्ष 22 अक्तूबर को हिन्दुस्तान यूनिलीवर सिडकुल से सवा करोड़ रुपये का सामान लेकर हिन्दुस्तान यूनिलीवर हसनगढ़ हरियाणा जा रहा था। आरोप था कि रात्रि साढ़े ग्यारह बजे फैक्ट्री से गाड़ी लेकर ड्राइवर राजेश कुमार मौर्या निकला था। ट्रक चालक को 3-4 बदमाशों ने पंतजलि रिसर्च सेन्टर के पास गाड़ी को रुकवाकर उसे बंधक बना लिया और माल सहित गाड़ी को अनजान जगह ले जाकर 1672 कार्टन लूट ले गए थे। आरोप था कि ट्रक चालक को सुबह साढ़े पांच बजे रुड़की बाईपास पर बंधक बने गाड़ी मे छोड़कर भाग निकले थे। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ यूपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सोनू पुत्र मूलचन्द निवासी श्याटा अमृतसर पंजाब और देवेन्द्र पुत्र नामालूम निवासी हस्तिनापुर मवाना मेरठ फरार है। जिनके तलाश में दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share