Advertisement

शिवालिक नगर क्षेत्र में जन सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, विकास कार्यों के साथ ही सफाई पर विशेष ध्यान, पार्कों का सौंदर्यकरण व पुर्ननिर्माण कार्य शुरू

हरिद्वार। शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शिवालिक नगर ‘ जी व टी कलस्टर के पार्को का सौंदर्यकरण व पुर्ननिर्माण कार्य विधिवत शुरू कराया । साथ ही राजीव शर्मा ने एम कलस्टर संस्कार पार्क के उच्चीकरण का कार्य भी प्रारंभ कराया । साथ ही नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न बड़े नालों की मानसून पूर्व हो रही युद्ध स्तर पर सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया । पार्को के सौंदर्यकरण उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए राजीव शर्मा ने कहा जिस क्षेत्र में जो कार्य वरीयता में है उनको प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जहां सुभाष नगर ,टिहरी विस्थापित, नवोदय नगर , रामधाम में दर्जनों सड़कों व नालियों के निर्माण का कार्य इस समय तेजी से चल रहा है । वही संपूर्ण क्षेत्र में व्यापक स्तर पर नाले व नालियों की सफाई का कार्य भी चल रहा है । राजीव शर्मा ने कहा कि डेंगू की रोकथाम मच्छरों से निजात के लिए दवाई के छिड़काव व कार्य भी निरंतर विभिन्न वार्डो में चल रहा है । राजीव शर्मा ने कहा कि शिवालिक नगर के चारों वार्डो में 15 से ज्यादा पार्को के सौंदर्यकरण का कार्य जिसमें बेंच , सोलर लाइट, झूले व ओपन जिम की सुविधा से युक्त का कार्य प्रारंभ करवाया जा चुका है तथा शेष पार्को का कार्य शीघ्र शुरू कराया दिया जाएगा । उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील भी , कि सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पार्क हम आपको तैयार करके देंगे जिसमें वरिष्ठ नागरिकों बच्चों में महिलाओं को घूमने योग करने व व्यायाम करने के लिए कहीं दूर ना जाना पड़े लेकिन इन पार्कों की देखभाल स्थानीय लोगों को ही आरडब्लूए ( रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ) बनाकर ही करनी पड़ेगी ताकि भविष्य में भी पार्क सुंदर व सुरक्षित रह सकें । इस अवसर पर सभासद पंकज चौहान ,हरिओम चौहान, सुमन देवी , बबीता चौधरी , अरुणा चौधरी , रीना तोमर , वरिष्ठ नागरिक सर्वेश गुप्ता , इंद्रराज दुग्गल ,समाजसेवी अवनीश मिश्रा, शशी भूषण पांडे, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, नवीन भट्ट, अमित भट्ट, रंजीता झां,अरुण पंडित, अर्जुन चौहान, अजय अरोड़ा, विशाल सिंह मन्मथ भाटिया, मधु शर्मा,अशोक शर्मा ,दिनेश चौहान, तरुण चौहान ,पुनीत कालरा, मुदित शर्मा, संदीप गुप्ता, अजय प्रसाद श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार जैन, पीडी शर्मा, रमेश कुमार, जीडीएस गुप्ता ,बृजेश द्विवेदी ,आर एस चौहान, योगेश ,धर्मेंद्र ,सुधीर अग्रवाल, एससी शर्मा, अतुल ओली, प्रवीण शर्मा, रविंद्र लाटा, आशीष रस्तोगी आदि स्थानीय निवासी व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *