भाजपा ने तुलसी चौक पर चलाया शुद्धिकरण अभियान, कहा-कॉरिडोर कोई मुद्दा नहीं रह गया,हरिद्वार के व्यापारी और आम जनता समझ गए कांग्रेस की असलियत

 

हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी सप्तऋषि मंडल द्वारा आज कांग्रेस के खिलाफ तुलसी चौक मायापुर पर जाकर धूपबत्ती जलाकर, मंत्रोचारण कर,शुद्धिकरण अभियान चलाया गया। मां गंगा से कांग्रेस को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई। गौरतलब है कि कांग्रेस जिन-जिन स्थानों से अपनी यात्रा प्रारंभ कर रही है वहीं भाजपा के कार्यकर्ता शुद्धिकरण अभियान चला रहे हैं।आज इसी श्रृंखला में आयोजित शुद्धिकरण अभियान में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और अभियान के संयोजक विकास तिवारी ने कहा की कांग्रेस की यात्रा में एक दर्जन लोग भी एकत्र नहीं हो पा रहे हैं।

कॉरिडोर पर नगर विधायक और सीएम द्वारा स्थिति स्पष्ट करने के बाद भी कांग्रेस और उसके नेता खिसियाए हुए हैं। अपने आप को राजनीतिक रूप से हरिद्वार नगर निगम चुनाव में स्थापित करने के उद्देश्य से कोई मुद्दा ढूंढ रहे हैं वर्तमान में कॉरिडोर कोई मुद्दा नहीं रह गया है और हरिद्वार के व्यापारी और आम जनता को कांग्रेस की असलियत समझ में आ गई है।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने कहा की कांग्रेस के नेता झूठ बोलकर हरिद्वार में भ्रामक प्रचार कर रहे हैं और जिस कॉरिडोर को लेकर अभी तक जिला प्रशासन द्वारा या प्रदेश सरकार द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कोई सीमांकन नहीं किया गया है कोई नक्शा जारी नहीं किया गया तो कांग्रेस किस आधार पर हरिद्वार की जनता को भ्रमित कर रही है। मुख्यमंत्री ने और नगर विधायक महोदय ने स्पष्ट कहा है कि हरिद्वार की सभी व्यापारिक संस्थाओं,धार्मिक संस्थाओं और स्टेकहोल्डरों से बातचीत के बाद ही कॉरिडोर संबंधी कोई निर्णय लिया जाएगा और किसी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। इस मौके पर के कार्यक्रम में तरुण नैयर चंद्र शेखर कुर्ल,दीपक शर्मा ,भोला शर्मा ,अमित गर्ग,पूनम मखीजा,अंजू वधबार,वीना सिंह,निशा अग्रवाल,संदीप सब्बरवाल,राजेश सती,मोहित मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *