हरिद्वार: हरकी पैड़ी के पास पौड़ी जिले की महिला ने पुल से गंगा में लगा दी छलांग, पुलिस ने महिला की तलाश में चलाया सर्च अभियान
हरिद्वार । हरकी पैड़ी के पास पौड़ी जिले की रहने वाली एक महिला ने मंगलवार को पुल से गंगा में छलांग लगा दी और वह डूबकर लापता हो गई। पुलिस ने महिला की तलाश में सर्च अभियान चला, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी यहां के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस के मुताबिक घटना हाथी पुल के पास बने लोहे के पुल की है। बताया कि मंगलवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला ने गंगा में छलांग लगा दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर एक पन्नी टंगी हुई मिली। इसमें महिला की चुन्नी, मोबाइल फोन, आधार कार्ड और अंगूठी मिली। आधार कार्ड से महिला की पहचान बीना देवी निवासी नौड़ी नैदी, पौड़ी गढ़वाल के तौर पर हुई। एसएसआई सत्येंद्र सिंह बुटोला ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। महिला की तलाश की जा रही है।