राघोमल ओमप्रकाश डीग्री काॅलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन, मिस मॉडल मीनू, मिस फ्रेशर अफ्शा एवं मिस ब्यूटी मंजू चुनी गई
भगवानपुर । राघोमल ओमप्रकाश डिग्री कॉलेज भगवानपुर में प्रथम वर्ष की छात्राओं का स्वागत बी ए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मिस मॉडल मीनू, मिस फ्रेशर अफ्शा एवं मिस ब्यूटी मंजू चुनी गयी। सभी छात्राओं में उत्साह का माहौल रहा। समारोह में बहुत से प्रोग्राम कराए गए जिनके विजेताओं को महाविद्यालय के प्रबंध समिति से अनुराग गोयल एवं राखी ने छात्राओं को प्राइज वितरित किए, एवं छात्राओं के अग्रिम सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम समापन के बाद प्रबंधक की ओर से सभी के लिये भोजन की व्यवस्था की गयी। समारोह में महाविद्यालय समिति से अनुराग गोयल, राखी, प्राचार्य संजय कुमार, शिप्रा गौतम, डा0 अनिता कौशिक, सुदीक्षा, आयशा, शबनम, आशा, अश्वनी, मांगेराम मुरली एवं सभी छात्राएं सम्मिलित रही।